कबाब में नमक कम मिला तो शख्स ने शेफ पर दागी गोली !
नवी दिल्ली : एक रेस्टोरेंस में फायरिंग का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में खाना खाने गए शख्स को पहले तो खाना देरी से मिला, उसपर भी कबाब में नमक कम था, इसे लेकर वो भड़क गया और सीधे शेफ पर ही बंदूक तान दी. शेफ पर गोली दाग दीं.
इटली के पेस्कार शहर के पियाजा सालोटो रेस्टोरेंट में 29 वर्षीय फेडेरिको पेकोरेल खाना खाने गया हुआ था. वहां जाकर उसने कबाब (का ऑर्डर दिया और रेस्टोरेंट के बाहर एक टेबल पर बैठकर खाने का इंतजार करने लगा. जब पेकोरेल को खाने का ऑर्डर मिला तो उसे कबाब में नमक कम लगा. इसके बाद वह अंदर गया और शेफ से झगड़ने लगा. इस दौरान पेकोरेल आपा खो दिया. आनन-फानन में उसने गन निकाली और 23 साल के शेफ येल्फ्री गजमैन पर गोलियां बरसा दीं.
सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद
इसके बाद वह टैक्सी में फरार हो गया. उसने छिपने के लिए रिश्तेदारों के घर का सहारा लिया, लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.उसके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल मिली है. वहीं, घटना के बाद शेफ को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी सर्जरी हुई. अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है.