दूध के टैंकर और ट्रक मे जोरदार टक्कर पांच लोगो की जगह पर ही मौत

मुक्ताईनगर (ओमशंकर रायकवार) गुरुवार की रात राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ६ पर मुक्साईनगर के घोडसगांव के पास दुर्देवी दुर्घटना मे पांच लोगो की मौत हो गई.
विस्तृत जानकारी के मुताबिक धुलिया के वसुंधरा दुग्धफार्म से दूध भरकर जानेवाला दूध का टैंकर दुर्घटनावश पलट जाने के कारण टैंकर से दूध खाली करने दूसरा टैंकर मौके पर पहुंच दूध खाली करने का काम मजदूर कर रहे थे इसी वक्त टाईल्स लेकर जा रहे वेगवान ट्रक ने दोनो टैंकरो को जोरदार टक्कर दी जिसमे दूध केे टैंकर पर बैंठ काम कर रहे पवन सुदाम चौधरी उ.२५व.,धनराज बन्सीलाल पाटील उ. ४८ व. ,धनराज सुरेश सोनार उ.३७ व,उमेश राजेन्द्र सोळंके उ.३५व.,तथा भालचंद्र गुलाब पाटील उ.३१ व. एैसे पांच लोगो की जगह पर ही मौत हो गई जिसमे उपरोक्त चार व्यक्ति धुलिया तथा एक जलगांव निवासी थे.
दुर्घटना की जानकारी के बाद तुरंत पोलिस प्रशासनके अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर अग्रिम जांच शुरु है ।