केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को प्रतिभा सम्मान स्वरुप नगद पुरुस्कार वितरण

भुसावल (अखिलेशकुमार धिमान) केन्द्रीय विद्यालय प्रतिभा सम्मान के तहद केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की ओर से दिनांक २३ अप्रेल २०२२ को केन्द्रीय विद्यालय भुसावल के प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को प्रभारी प्राचार्य नितीन कुमार उपाध्याय के द्वारा नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
यह पुरुस्कार उन विद्यार्थींयो को दिया गया जिन्होने विगत २०२०-२०२१ वर्ष मे कक्षा १० वीं और १२ वीं मे ९०℅ से अधिक अंक प्राप्त किये है.
जिसमे कक्षा १०वीं की स्वाती कुमारी को नगद ५०००/- रु. से सम्मानित किया गया,स्वाती कुमारी ने कुल ५०० मे से ४८४ अंक प्राप्त कर ९६.८% से कक्षा १० वीं उत्तीर्ण की है .
वही कक्षा १२वी के मनीष सिंह(काॅमर्स)ने कुल ५०० मे से ४८४ अंक सहित ९६.८% से तथा अजय जांगिड(काॅमर्स)ने कुल ५०० मे से ४७९ सहित ९५.८% से उत्तीर्ण कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन का नाम रौशन किया है. दोनो विद्यार्थींयों को नगद १००००/- रु. देकर सम्मानित किया गया .