बिहार लोकसेवा आयोग के बीपीएससी के पेपर लीक, 3 संदिग्ध को लिया हिरासत में
पटना : बिहार लोकसेवा आयोग की और से आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो चुका हे. मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर राही हे. इस मामले में 3 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
इनमें से एक पटना और बाकी के 2 संदिग्ध अन्य जिलों के निवासी बताए गए हैं. जांच एजेंसी ने इनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को खंगाला है. जांच में जुटे अधिकारियों ने आने वाले 2 से 3 दिनों में बड़ा खुलासा होने का भी दावा किया है. बता दें कि पर्चा लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है. अब इस एग्जाम के 15 जून के बाद होने की संभावना है.
आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच तेज कर दी है. बीपीएससी की 8 मई को संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का वायरल प्रश्नपत्र बीपीएससी कार्यालय को परीक्षा शुरू होने के करीब 17 मिनट पहले मिला चुका था. दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा शुरू होने के ठीक 3 मिनट बाद इसकी पुष्टि हो गई थी कि वायरल प्रश्नपत्र सही है.