सलमान खान का लंबे बालों के साथ काले चश्मे में नजर आया फर्स्ट लुक
मुंबई : सलमान खान ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू कर दी है. अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सलमान खान ने शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है.
‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और आयुष शर्मा साथ में नजर आने वाले हैं. फैंस पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
सलमान खान के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें ‘भाईजान’ का चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है. लंबे बाल, आंखों में काले चश्मे में सलमान का नया लुक सामने आ रहा है. सलमान ने हाथ में रॉड पकड़ी हुई है इसके साथ ही एक्टर का ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है. तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनेम जैकेट पहनी हुई है. सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में मुख्य भूमिका में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं.
हाल में ही सलमान खान को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी एक झलक शेयर की थी. तस्वीर में उन्होंने सलमान खान के आइकॉनिक ब्रेस्लेट फ्लॉन्ट किया था.