बॉबी देओल ने बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
मुंबई : बॉबी देओल अपने कजिन भाई अभय देओल और फ्रेंड्स के साथ बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आए. उने देख रेस्त्रां से बाहर निकले कुछ गरीब बच्चे दौड़कर आए और उनसे लिपट गए. दोनों भाईयों ने जिस तरह से उन गरीब बच्चों को प्यार दिया, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकि जमकर तारीफ हो रही है.
दोनों भाईयों ने बच्चों को निराश नहीं किया और मुस्कराते हुए गले लगाते हुए खूब तस्वीरें खींचवाईं. इस दौरान उन गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी देखती बन रही थी. अब सोशल मीडिया पर जो ये तस्वीर और वीडियो देख रहे हैं वह दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं. बच्चों के साथ बॉबी देओल के हम्बल बिहेवियर को देख उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो और तस्वीरों पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘देओल हमेशा इतने विनम्र होते हैं.’ एक ने लिखा, ‘वो बहुत स्वीट हैं, पहली बार देखा सामान्य लोगों के साथ उनका व्यवहार कितना अच्छा है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘दोनों भाई एक जैसे है, अभय और बॉबी.’