करनाल आतंकी गिरफ्तारी मामले मे नया खुलासा ; रिंदा ने रची थी साजिश !
महाराष्ट्र के नादेंड से भी है कनेक्शन
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले से बब्बर खालसा के चार आंतकियों की गिरफ्तारी के बाद लगातार मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब रिंदा नाम के शख्स का भी नाम सामने आया है. रिन्दा का महाराष्ट्र के नांदेड से भी कनेक्शन है.
दरअसल, १० साल की उम्र में ही पंजाब के तरन तारन को छोड़कर रिन्दा महाराष्ट्र के नांदेड जाकर रहने लगा और अपराध की दुनिया के बदमाशों और महाराष्ट्र नांदेड के अलग-अलग गैंग्स के साथ जुड़ गया था. सबसे पहले रीन्दा पुलिस रोजनामचे में वांटेड भी नांदेड़ से ही हुआ था. नांदेड में ही रिन्दा और उसके परिवार की प्रॉपर्टी भी है. रिन्दा दो चाचा कैप्टन पूरन, अजित सिंह नांदेड हजूर साहिब महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. दरअसल हुजूर साहिब महाराष्ट्र के एक गुरुद्वारे का नाम है.
रिन्दा के पिता ६३ साल के चरण सिंह, जो डोजियर के मुताबिक औरंगाबाद जेल में बन्द है, सचखंड गुरुद्वारा नादेंड के पास ही रहते हैं. रिन्दा की मां बलबीर कौर भी नांदेड़ में रहती थी, जो फिलहाल नासिक में कही रह रही हैं. हालांकि उसके बारे में एजेंसियों के पास जानकारी नहीं है. वही, रिन्दा का एक भाई सुरेंद्र सिंह है, जिसकी मत्यु हो चुकी है. दूसरा भाई शरब जोत सिंह औरंगाबाद जेल में बन्द है. यही नही, जुर्म की दुनिया में रिन्दा के करीबी रहे गैंगस्टर जसपाल सिंह जस्सी मूल निवासी पंजाब के ऊपर भी नांदेड़ में मुकदमा दर्ज है.