‘आम पाकिस्तानी भारत का दुश्मन नहीं’ : शरद पवार
पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने कहा कि आम पाकिस्तानी नागरिक भारत के दुश्मन नहीं हैं. दरअसल पवार कल यानी गुरुवार को पुणे के कोंधवा इलाके में ईद-मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर बात की. व
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक युवा नेता ने देश को राह दिखाने की कोशिश की लेकिन उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया. पवार ने रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में अजीब सी स्थित बनी हुई है. एक तरफ जहां रूस जैसा ताकतवर देश यूक्रेन जैसे छोटे देश पर हमला कर रहा है. वहीं श्रीलंका में युवा सड़क पर हैं, महंगाई से जूझ रहे हैं.
इसी क्रम में राकंपा नेता ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में, जहां आपके और मेरे भाई हैं. एक युवा पीएम ने देश को दिशा दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी सत्ता से बाहर कर दिया गया. बता दें कि पवार पाकिस्तान में इमरान की सत्ता के दौरान पाक का दौरा कर चुके हैं. शरद पवार आगे कहते हैं कि पाकिस्तान के आम लोग भारत के दुश्मन नहीं हैं. बल्कि जो लोग राजनीति करना चाहते हैं और सेना की मदद से सत्ता हथियाना चाहते हैं, वे संघर्ष के पक्ष में हैं.”