केनेडियन मेैथ काॅन्टेस्ट की परीक्षा पास कर ९ वर्षीय अर्नव बडगुजर टाॅप-१० मे समाविष्ट

जलगांव (अखिलेशकुमार धिमान) केनेडियन मेैथ काॅन्टेस्ट की परीक्षा पास कर ९ वर्षीय अर्नव बडगुजर टाॅप-१० मे समाविष्ट. विस्तृत्त जानकारी इस प्रकार कि, जलगांव अमलनेर के रहनेवाले कैनेडा टोरेंटो स्थायिक श्री जितेंद्र रतिलाला बडगुजर व नम्रता जितेंद्र बडगुजर के ९ वर्षीय बालक अर्नव जितेंद्र बडगुजर ने कैनेडा मे होनेवाली कैनेडियन मैंथ काॅन्टेस्ट परीक्षा मे ९ वर्षीय अर्नव जितेंद्र बडगुजर ने टोरेंटो कैनैडा के ५० विद्यार्थीयो मे से टाॅप -१० मे स्थान प्राप्त कर पूरे समाज का नाम रौशन किया है।
अमळनेर से अर्नव के दादाजी श्री रतिलाल बडगुजर एवं अरुणा बडगुजर नानाजी-नानीजी प्रभाकर नंदवे एवं सौ. भारती प्रभाकर नंदवे, मामाजी-मामीजी अमोल प्रभाकर नंदवे एवं योगिता अमोल नंदवे तथा कुंदन प्रभाकर नंदवे एवं प्रियंका कुंदन नंदवे सह संपूर्ण बडगुजर समाज बंधुओं ने अर्नव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अभिनंदन व्यक्त किया ।