ऑटो

TVS Apache के बढे दाम, जानें किस मॉडल में कितने बढ़े दाम

TVS Apache Price Hike : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे की रेंज के 10 मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2100 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे.

कंपनी ने बाइक्स दाम ही बढ़ाए हैं. कीमतों के अलावा किसी भी बाइक के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स कोई अपडेट नहीं किया गया है.

टीवीएस अपाचे के इस समय कुल 10 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इनके दाम 1,09,640 रुपये से शुरू होकर 2,59,900 रुपये तक हैं. बढ़ोतरी के बाद इन बाइक्स के दाम अब 1,11,740 रुपये से लेकर 2,59,990 रुपये तक हो गए हैं.

टीवीएस अपाचे रेंज की शुरूआती बाइक आरटीआर 160 2V है. इसके ड्रम वैरिएंट की नई कीमत 1,11,740 रुपये है. जबकि, डिस्क वैरिएंट के नए दाम 1,14,740 रुपये हो गए हैं. आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन की कीमत 2100 रुपये बढ़कर 1,25,575 रुपये हो गई है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 मॉडल के दाम 1,18,690 रुपये हैं.

आरटीआर 200 4V के सिंगल एबीएस वैरिएंट के दाम 1,38,190 रुपये और ड्यूल एबीएस की कीमत 1,43,240 रुपये है. अपाचे के टॉप वैरिएंट आरआर 310 के दाम 90 रुपये के इजाफे के बाद अब 2,59,990 रुपये हो गए हैं. यह बाइक लोडेड सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है.

2005 में आई थी अपाचे

पहली टीवीएस अपाचे 2005 में लॉन्च की गई थी. TVS Apache 150 बाइक में 147.5 सीसी का इंजन लगाया था. इसके बाद 2006 में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 पेश की गई थी. 2008 में इसका अपग्रेड वर्जन TVS Apache RTR 160 Fi उतारा गया था. इसके 3 साल बाद 2011 में डुअल चैनल एबीएस के साथ अपाचे आरटीआर 180 भारतीय बाजार में लॉन्च की गई.

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे