मुंबई : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई हिंसा को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए दंगे की राजनीति हो रही है.
देश में पहले कभी भी हनुमान जयंती और रामनवमी के दिन दंगे नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव जीतने के लिए दंगे कराए जा रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए दंगों का सहारा लिया जा रहा है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज है. दिल्ली पुलिस ने मामले में चौथी FIR दर्ज की है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी सोनू चिकना को गिरफ्तार कर लिया था. सोनू चिकना पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है. दरअसल, हिंसा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सोनू चिकना की तलाश में जुट गई.