कर्नाटक एक्सप्रेस से खंडवा स्टेशन पर गिरि महिला का भुसावल मे प्रथमोपचार
भुसावल (अखिलेशकुमार धिमान) कर्नाटक एक्सप्रेस से खंडवा स्टेशन पर गिरि महिला का भुसावल मे प्रथमोपचार किया गया.
विस्तृत जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक १२६२८ नई दिल्ली-बंगलूरसिटी कर्नाटक एक्सप्रेस मे डिब्बा क्रमांक एस-७ आसन क्रमांक ५८ पर नई दिल्ली से कोपरगांव सफर कर रही महिला खंडवा स्टेशन पर पानी भरने उतरी व ट्रेन को सिग्नल मिलने पर ट्रेन शुरु हो गई तथा चलती ट्रेन मे चढते वक्त महिला खुद को संभाल ना पाने के कारण ट्रेन के पायदान से नीचे गिरकर जख्मी हो गई. तत्काल ही यात्रियों द्वारा चैन खीचकर गाडी रोकी गई ,ट्रेन के परिचालक द्वारा घटना की पुष्टी के बाद भुसावल मे तुरंत ही प्रथमोपचार की व्यवस्था की गई.
प्रथमोपचार पश्चात महिला यात्रीं ने रेल्वे प्रशासन का धन्यवाद किया और सफर के दौरान गंतव्य स्थान से पहले कही भी ना उतरने का अन्य यात्रियो से स्पीड न्यूज इंडिया के माध्यम से निवेदन किया.