अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक, कोयला और ऊर्जा मंत्री भी मौजूद देश में बडा बिजली का संकट
नई दिल्ली : देश में इन दिनों बिजली संकट की समीक्षा करणें के लिये गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक बेहद अहम बैठक चल रही है. इस मीटिंग में बिजली मंत्री आरके सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी भी मौजूद हैं.
बढ़ती गर्मी के बीच अलग-अलग राज्यों में बिजली की कटौती लगातार जारी है. विपक्षी दलों ने ताप संयंत्रों में कोयले की कमी के लिए केंद्र को दोषी ठहराया है. बिजली संकट के मद्देनजर कोयला माल ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने अब तक करीब 50 यात्री रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है. इसके चलते छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है.
पिछले हफ्ते सोमवार को बिजली की कमी जहां 5.24 गीगावॉट थी, वही बृहस्पतिवार को ये बढ़कर 10.77 गीगावॉट हो गई. पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (पीओएसओसीओ) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को व्यस्त समय में बिजली की कमी सिर्फ 2.64 गीगावॉट थी, जो सोमवार को 5.24 गीगावॉट, मंगलवार को 8.22 गीगावॉट, बुधवार को 10.29 गीगावॉट और बृहस्पतिवार को 10.77 गीगावॉट हो गई.