टाइगर श्रॉफ ने मारी बाझी ,अजय देवगन पर पडे बारी ; दोगुनी की कमाई
मुंबई : ‘हीरोपंती 2’ को ‘रनवे 34’ से बेहतर ओपनिंग मिली और एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई. टाइगर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म से दोगुना कलेक्शन करने में कामयाब हो गई.
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों ने जहां टाइगर की फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस दिया वहीं अजय की फ्लाइट अभी ठीक से उड़ान नहीं भर पाई है.
‘रनवे 34’ से दोगुना रहा ‘हीरोपंती 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘हीरोपंती 2’ ने शुक्रवार को लगभग 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि ‘रनवे 34’ पहले दिन की कमाई 3-4 करोड़ की रही. ‘रनवे 34’ ने करीब 3.50 करोड़ की धीमी ओपनिंग की. फिल्म समीक्षकों की माने तो फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि उम्मीद है कि ओपनिंग वीकेंड पर 15-17 करोड़ तक कलेक्शन पहुंच सकता है.