
मुंबई : निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट वैल्यू १९ लाख करोड़ रुपये के पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है. शेयर बाजार में गिरावट के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर २० रुपये की गिरावट के साथ खुला. लेकिन बाद में शेयर में खरीदारी लौटी और शेयर २८२६ रुपये तक जा पहुंचा. इसी दौरान १९लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाईजेशन के ऐतिहासिक लेवल को पार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई.
पिछले सात ट्रेडिंग सेशन से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी जा रही है और इस दौरान कंपनी के शेयर में ११ फीसदी का उछाल आ चुका है. मार्च महीने से लेकर अब तक शेयर में २५ फीसदी की तेजी आ चुकी है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सिंगापुर जीआरएम( ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन) में रिकॉर्ड उछाल के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी है. ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ३४०० रुपये तक जा सकता है. Jefferies के मुताबिक २०२१ में रिलायंस के शेयर ने निफ्टी के मुकाबले अंडरपरफॉर्म किया है लेकिन इस वर्ष कहानी पलट सकती है. रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रोथ में ३६ फीसदी की तेजी आएगी.