टेक ज्ञान

अपना जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए कैसे करे डिलीट ; जानिए आसान तरीका

Gmail : अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना काफी आसान है. साथ ही, आप अपने ईमेल के चले जाने से पहले उनकी एक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

पहले आइए हम आपको बताते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट डिलीट करने का क्या मतलब होता है. सबसे पहले और सबसे जरूरी, आप अपने Google अकाउंट में सेव किए गए सभी डेटा खो देंगे, चाहे ईमेल, फाइलें या फोटो Google फोटो में सेव किए गए हों.

अब, जब आप जानते हैं कि एक बार जब आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करते हैं तो क्या होता है, तो आइए हम आपके अकाउंट को डिलीट से पहले आपके ईमेल या आपके Google डिलीट से अन्य डेटा का बैकअप लेने के स्टेप को देखें. यहां बताया गया है कि आप अपने Gmail अकाउंट की जानकारी का रिव्यू और उसे कैसे डाउनलोड करते हैं.

ऐसे करें गूगल अकाउंट से डेटा डाउनलोड

सबसे पहले अपने ब्राउजर में https://myaccount.google.com/dashboard ओपन करें.
अब डाउनलोड डेटा पर क्लिक करें.
अब वो डेटा सिलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
अब एक्सपोर्ट वन्स सिलेक्ट करें और फाइल का टाइप सिलेक्ट करें.
अब गूगल अकाउंट डेटा डाउनलोड करने के लिए क्रिएट एक्सपोर्ट पर क्लिक करें.
ये है जीमेल अकाउंट डिलीट करने का तरीका

सबसे पहले सबसे पहले अपने ब्राउजर में https://myaccount.google.com पर जाएं.
अब साइडबार में से डेटा एंड प्राइवेसी सिलेक्ट करें.
अब स्क्रॉल डाउन करें और डिलीट यॉर गगूल अकाउंट पर क्लिक करें.
अब, अपने Google खाते को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे