राजकीयराष्ट्रीय

“सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन जैसा महसूस किया…” : “खास दोस्त नरेंद्र” के स्वागत से बोरिस जॉनसन ने की तारीफ

नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की दो दिवसीय यात्रा पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने पीएम मोदी को अपने खास दोस्त के रूप में संबोधित करते हुए कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे आगमन पर जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ, उससे मैं खुद को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा था”

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ एक संयुक्त संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां भारत में मेरे शानदार दिन रहे. मेरे आने पर गुजरात में जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ उससे मैं खुद को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा हूं. अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हर तरफ मैं ही नजर आ रहा था, हर तरफ मेरे ही पोस्टर थे जिसे देखकर मुझे काफी अभिभूत था.

बता दें कि बोरिस जॉनसन पहले ऐसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं जो गुजरात दौरे पर गए हैं. उनके दौरे को देखते हुए उन सभी जगहों पर भारत ब्रिटेन की दोस्ती के होर्डिंग्स लगाए गए थे जहां से उन्हें गुजरना था. गुजरातियों ने वेलकम टू इंडिया के होर्डिंग्स लेकर ब्रिटिश पीएम का स्वागत किया था. भारत में मिले स्वागत से खुश ब्रिटिश पीएम ने कहा कि गुजरात के लोगों ने शानदार स्वागत किया. इस तरह का स्वागत किसी अन्य जगह पर नहीं देखने को मिलता. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी जाएं लेकिन इस तरह का विशेष स्वागत नहीं किया जाता, यह सच में काफी खुशी देने वाला और आश्चर्यजनक था

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे