राष्ट्रीय

आवारा कुत्तो का शिकार हुआ ढाई साल का मासूम बचा

हैदराबाद : हैदराबाद के गोलकुंडा में आवारा कुत्ता का शिकार हुए एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, कुत्ते बच्चे को घसीटकर मिलिट्री इलाके के पास ले गए और उसको अपना शिकार बना लिया. बच्चे का नाम अनस बताया जा रहा है. अनस की चीखें सुन उसके माता-पिता और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक आवारा कुत्ते अनस को बुरी तरह घायल कर चुके थे.

बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले से अनस का चेहरा, गला और शरीर के अन्य हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा था. अनस के परिजन उसको आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है. अनस के परिजनों और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्होंने इन आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन आजतक उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस फुटेज में कुत्तों का बच्चे पर हमला साफ देखने को मिल रहा है. वहीं, इस घटना से इलाके के लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा है. उनका कहना है कि अगर उन्होंने जिम्मेदारी समझते हुए कुछ किया होता तो आज ढाई साल का अनस जिंदा होता.

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे