अक्षय तृतीया से पहले 51 हजार के पार पहुंचा सोना ; चांदी की भी चमक बढ़ी
नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से शुक्रवार सुबह सोना एक बार फिर 51 के पार निकल गया, जबकि चांदी 64 हजार के ऊपर बिक रही है. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव करीब 0.56 फीसदी चढ़ गया. इससे सोने की कीमत 353 रुपये बढ़कर 51,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई.
पीली धातु ने कारोबार की शुरुआत 51,499 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुलकर की थी. इससे पहले लगातार छह कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट आई थी. बृहस्पतिवार को ही सोने का भाव करीब 400 रुपये नीचे आ गया था.
आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा है. MCX पर सुबह चांदी का वायदा भाव 0.44 फीसदी चढ़ गया और चांदी 433 रुपये महंगी होकर 64,350 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. सुबह एक्सचेंज खुलने पर चांदी ने 64,150 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार की शुरुआत की थी. इससे पहले चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट आई थी और एक समय यह 64 हजार से नीचे चली गई थी.
ग्लोबल मार्केट में आई तेजी
सोने और चांदी कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट की वजह से आज सोने का भाव चढ़ गया. एक दिन पहले तक 1,900 डॉलर से नीचे कारोबार करने वाले गोल्ड का भाव आज शुरुआती कारोबार में ही चढ़ गया. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.63 फीसदी बढ़कर 1,907.51 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी ग्लोबल मार्केट में तेजी आई है. आज सुबह चांदी का हाजिर भाव 1.09 फीसदी चढ़कर 23.43 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया.