मौसम
‘राहत की बारिश’ का पूर्वानुमान, उत्तर भारत में हीटवेव समाप्त
नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि भीषण गर्मी से अब राहत की उम्मीद है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते दो-तीन हफ्ते से जारी हीटवेव का दौर अब समाप्त हो गया है. अगले ६-७ दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी. दिल्ली में ३ मई को बारिश का पूर्वानुमान है.
अगले तीन दिनों के दौरान, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में २-४ डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा था कि मध्य भारत के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दिल्ली-एनसीआर में अगले ६ दिन तक पारा ना चढ़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अधिकतम तापमान में २ डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.