कोरोना को लेकर सरकार सख्त ; NCR, लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य
लखनऊ : कोरोना ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब यूपी सरकार सख्त नजर आ रही है, जिसके तहत गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को यूपी सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.अधिकारी ने कहा कि पिछले २४ घंटों में गौतम बौद्ध नगर में ६५, गाजियाबाद में २० और लखनऊ में १० नए मामलों की पुष्टि हुई है.
लेकिन अब कई जिलों में फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से भी हाल ही में लोगों को फेस मास्क से छूट दी गई थी. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के केसों में एक दम से उछाल आया है और संक्रमण दर भी बढ़ गई है
दिल्ली में रविवार को कोविड-१९ के ५१७ नए मामले आए हैं. संक्रमण की दर ४.२१ प्रतिशत दर्ज की गई है. रविवार को आए नए मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल १८,६८,५५० लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण से २६,१६० लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-१९ के ४६१ नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.