‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर ; रणवीर सिंह दर्शकों के बीच मचाने वाले है तहलका
मुंबई : रणवीर सिंह स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिससे पता चलता है कि रणवीर सिंह एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचाने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है.
इन फिल्मों की जबरदस्त सफलता पहले ही दर्शकों को हैरान कर चुकी है और अब रणवीर सिंह ‘जयेशभाई जोरदार’ बनकर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार हैं. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट तो पहले ही सामने आ चुकी है, अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. जिसे लेकर रणवीर सिंह और उनके फैन काफी एक्साइटेड हैं.
इस पर जयेशभाई जोरदार बताता है कि उसके गांव में और क्या-क्या कंपलसरी है. ट्रेलर से जाहिर होता है कि फिल्म की कहानी ‘लड़का और लड़की’ के इर्द-गिर्द घूमती है. क्योंकि, जयेशभाई को होने वाली अगली संतान ही तय करेगी कि जयेभाई के बाद गांव का सरपंच कौन बनेगा. जयेशभाई को डॉक्टर बताती है कि उसकी अगली संतान एक बेटी है, जिसे अपने सरपंच पिता से बचाने की जद्दोजहद में जयेशभाई अपनी बच्ची और पत्नी को लेकर यहां-वहां भागता है.