भुसावल डाॅ.बाबासाहेब जयंती समापन पर हर्षोल्लास के साथ किया गया पोलिस प्रशासन का आभार व्यक्त
भुसावल : दिनांक १४ अप्रेल २०२२ को कोरोना काल के दो वर्ष बाद भुसावल शहर मे डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर की १३१ वी जयंती बडी ही धूमधाम से मनाई गई. जिसमे शहर के विविध हिस्सों से कुल १८ रैलियो ने सहभाग लिया । सभी समाज बंधुओं ने गाजेबाजे के साथ रेल्वे स्टेशन परिसर स्थित डाॅ.बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वंदन और नमन किया ।
वही भुसावल शहर के उपविभागीय पोलिस अधिकारी सोमनाथ वाघचौरे इनके मार्गदर्शन मे भुसावल बाजार पेठ पोलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राहुल गायवाड़, भुसावल शहर पोलिस स्टेशन के थाना प्रभारी गजानन पडघन और तालुका पोलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विलास शेंडे सह सभी पोलिस कर्मचारी और होमगार्ड्स ने कमान संभाली. संपूर्ण कार्यक्रम अमन शांति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न करवाने के उपलक्ष्य मे डाॅ.बाबासाहेब जयंती उत्सव समिती के सदस्यों ने भुसावल उपविभागीय पोलिस अधिकारी सोमनाथ वाघचौरे और थाना प्रभारी राहुल गायकवाड को अपने कंधो पर उठाकर नाचते हुए पूरे पोलिस प्रशासन का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.
अंत मे प्रशासनिक समयानुसार रात ११ बजकर ५८ मिनट पर कार्यक्रम को विराम दिया गया। यह कार्यक्रम डाॅ.बाबासाहेब जयंती उत्सव समिती के अध्यक्ष शरद सोनवणे इनके नेतृत्व मे संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम मे आर.पी.आई. के राजू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष सुनिल ढिवरे, समाजिक नेता जगनभाई सोनवणे, पार्षद पुष्पाताई सोनवणे, रमेशभाऊ मकासरे, रविभाऊ सपकाळे, आदि उपस्थित थे।