राष्ट्रीय
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर धारणी तालुका के ग्राम बोड में मेले का आयोजन
धारणी : हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर धारणी तालुका के ग्राम बोड में मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें बक्शी वितरण के लिए राजकुमार पटेल हाथों से दिया गया. जिसमें प्रथम बक्शीश राणा मालूम, दूसरा बक्शीश गंगा गढ़गा मालूर, तीसरा बक्शीश टीतंबा वहां पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता कालू जी मालवीय प्रकाश गाडगे और मेले के कमेटी सदस्य गण मौजूद थे.