राष्ट्रीय
भुसावल केंन्द्रीय विद्यालय मे १२ वर्ष से १७ वर्ष तक उम्र के विद्यार्थीयों का टिकाकरण हुआ संपन्न
भुसावल (अखिलेशकुमार धिमान) भुसावल आॅर्डनन्स फेक्ट्री परिसर स्थित केंन्द्रीय विद्यालय मे आज १२वर्ष की उम्र से १७ वर्ष की उम्र तक के विद्यार्थियों का कोरोना टीकाकरण संपन्न हुआ.
नगर पालिका के कंडारी आरोग्य उपकेंद्र विभाग की डाॅ. अनुश्री पाटील, आरोग्य सेवक बालाजी कोरडे, आरोग्य सेविका आशा तडवी एवं आशा वर्कर संघमित्रा वानखेडे तथा पूजा चौधरी ने यह टीकाकरण पूर्ण किया.
अभी तक भुसावल के केन्द्रीय विद्यालय मे कुल ५ बार कोरोना टीकाकरण शिबीर का आयोजन पूर्ण हो चुका है . जिसमे कुल लगभग ३८५ विद्यार्थियों ने इस टीकाकरण का लाभ लिया है. यह मुहीम प्राचार्य नितीन कुमार उपाध्याय इनके मार्गदर्शन मे मुख्याध्यपक सुरेश नरहिरे और शिक्षिका निलीमा पाथरकर इनके सहयोग से पूर्ण हुआ.