गुटखा विवादों में घिरे अक्षय कुमार के सपोर्ट में उतरे मिलिंद सोमन ; लिखा- जो किया सही किया
मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में तंबाकू के ब्रांड के विज्ञापन को छोड़ने का फैसला लिया है. तंबाकू के ब्रांड का विज्ञापन करने पर अक्षय को ट्रोल किया जा रहा था. अजय देवगन के बाद अब मिलिंद सोमन का रिएक्शन इस पर आया है. उन्होने अक्षय के विज्ञापन छोड़ने के फैसले को सही बताया है.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने फैंस से माफी मांगी है. अक्षय कुमार ने पोस्ट में कहा था कि इस एड से मिली फीस को वह डोनेट कर देंगे. अक्षय का सपोर्ट करते हुए मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया है. मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया- अक्षय आपने सही फैसला लिया, चाहे जो भी वजह हो.
अक्षय कुमार ने शेयर किया था पोस्ट
अक्षय कुमार ने मीडिया स्टेटमेंट में कहा था कि मैं अपने फैन और शुभ चिंतकों से माफी मांगता हूं. बीते कुछ समय में आपके रिएक्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ था. मैंने कभी तंबाकू एंडोर्स नहीं किया है और ना ही करुंगा. मैंने इस ब्रांड से वापसी कर ली है. मैं इस एंडोर्समेंट से मिली फीस का इस्तेमाल नेक काम में करुंगा.