शहीद लाला चिटावे इनके परिवार का भाजप की तरफ से शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर किया गया सत्कार !
धारणी : भारतीय जनता पार्टी धारणी तालुका के और से भाजपा सामाजिक न्याय पंद्रहवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक २० अप्रैल २०२२ दोपहार २ बजे भाजपा तालुका अध्यक्ष हिरालालजी मावस्कर इनके अध्यक्षता में तथा माजी आमदार प्रभुदास भिलावेकर, माजी आमदार पटल्या मावस्कर इनके प्रमुख उपस्थिती में देशके सुरक्षा के लिए कार्यरत सेना के जवानो में से धारणी तालुका के ग्राम कुटंगा निवासी लाला चंदू चिटावे इनका आतंकवादी मुठभेड में शहीद हुए.
इनके हल्ली मुक्काम धारणी के निवासस्थान में ऊनके धर्मपत्नी मोनिका लाला चिटावे, सुपुत्र प्रकाश लाला चिटावे व ऊनके बहू अमृता प्रकाश चिटावे इनका धारणी तालुका भाजपा की ऑर से उपरोक्त मान्यवर्रो के प्रमुख उपस्थिती में अमरावती जिला उपाध्यक्ष रेखा रमेश मावस्कर इनके हस्ते शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के ज्येष्ठ नेता रामदास नालमवर, सुधाकरराव फकडे, रमेश मावस्कर, भटक्या जाती तालुका अध्यक्ष धोंडीबा मुंडे, वासुदेव गाडगे, मोहन ऊइके आदि मान्यवरो के उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हूआ.