दुनिया

एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा Twitter

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब जल्द ही ट्विटर की कमान भी सबालेंगे. मस्क की ४४ अरब डॉलर की अधिग्रहण बोली के बाद अब वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक बनने के बेहद करीब आ गए हैं.

मस्क ने १४ अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है. ट्विटर के बोर्ड ने सोमवार को सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और शेयरधारकों से भी ऐसा करने की सिफारिश की है. यह सौदा १ अप्रैल को ट्विटर के बंद भाव पर ३८ प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुआ. बोर्ड ने कहा कि यह मस्क ने पर्याप्त नकद प्रीमियम की पेशकश की है, जो ‘ट्विटर के शेयरधारकों के लिए सबसे अच्छा रास्ता होगा.’

टेस्ला से २५ गुना छोटी Twitter

ट्विटर के बोर्ड ने शुरुआत में मस्क को अधिग्रहण से रोकने की कोशिश की, लेकिन हालात उस समय अचानक से बदल गए जब मस्क ने ४६ .५ अरब डॉलर की पेशकश कर दी, और कहा कि इसमें से २१ अरब डॉलर वह खुद निवेश करेंगे. मस्क ने कहा कि दूसरे निवेशक भी इसमें योगदान कर सकते हैं. मस्क को कारोबार का लंबा अनुभव है. वह टेस्ला के सीईओ हैं, जिसका आकार ट्विटर के मुकाबले करीब २५ गुना बड़ा है.

 

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे