दुनिया
कंचनजंगा पर चढ़ते वक्त भारतीय पर्वतारोही नारायण अय्यर का निधन
काठमांडू : भारतीय पर्वतारोही नारायण अय्यर की मौत हो गई. वह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा की पहाड़ियों पर यह हादसा हुआ. पायनियर एडवेंचर एजेंसी की ओर से बताया गया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जब भारतीय पर्वतारोही नारायण अय्यर कंचनजंगा पहाड़ी पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए.
एजेंसी की ओर से बताया गया है कि यह इस मौसम की पहली दुर्घटना है. एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नारायण अय्यर ५२ साल के थे. उन्हें ८००० मीटर से ऊपर नहीं जाने के लिए कहा गया था, क्योंकि वहां पर ज्यादा खतरा रहता है.
इसके बावजूद वह ऊपर गए और ८२०० मीटर पर जाकर उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. नारायण के शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. अधिकारियों ने बताया कि, उनके शव के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही है.