खौफनाक हवेली ने 15 साल बाद फिर मचाई दहशत ,आ गया कार्तिक-कियारा की ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर
Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आजकल बोहोत चर्चा में हैं.हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया था, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. जिसके बाद फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे.
ट्रेलर की शुरुआत होती है डरावनी हवेली के साथ. जिसके दरवाजे पर तबु खड़े होकर किसी से बात करती नजर आती हैं. तबु कहती हैं, 15 साल बाद फिर इस दरवाजे ने दस्तक दी है. इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं है. काला जादू करने वाली एक मोंजोलिका है. इसके बाद एंट्री होती है कार्तिक आर्यन की, जो भूतों के बीच पले-बड़े होने की बात कहते हैं.
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन हवेली में रहने वाले सदस्यों के सामने यह दावा करते नजर आते हैं कि वह ना सिर्फ आत्माओं से बात करते हैं, बल्की कई बार आत्माएं उनके अंदर आ भी जाती हैं. वहीं कियारा के कैरेक्टर के साथ उनकी नोंक-झोंक भरी केमेस्ट्री देखने को मिलती है. ट्रेलर से जाहिर होता है कि भूल भुलैया की ही तरह भूल भुलैया 2 भी दर्शकों को डराने के साथ ही पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली है. कुल ३ मिनिट १२ सेकेंड के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने बीते दिनों ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी २६ अप्रैल को दोपहर १ बजे दस्तक देगा. कार्तिक आर्यन के इस ऐलान के बाद एक्टर के फैन बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार करने लगे. वहीं फिल्म में कियारा के साथ उनकी जोड़ी देखने के लिए भी फैन बेताब हैं.