नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार ; 24 घंटे में 3205 नए मरीज़
नई दिल्ली : बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3205 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 31 मरीज़ों की मौत हो गई. भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,509 पर पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 2802 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.71 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 189.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत अधिक है. संक्रमण दर घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को महामारी के कारण एक मरीज की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,176 है.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई.मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,78,175 और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,845 हो गई है.