शाहीन बाग मामले में, BJP ने AAP-कांग्रेस पर लगाया साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप, MCD पर भड़के अमानतुल्लाह
नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को लेकर हो रहे विरोध को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. आदेश गुप्ता ने कहा, “जगह कार्रवाई चल रही है , इसे आप और कांग्रेस सांप्रदायिक रंग दे रही है. जब कोई अतिक्रमण करते हैं तब सेक्यूलर हो जाता है, जब कार्रवाई होती है तब सांप्रदायिक हो जाता है. आप और कांग्रेस तृष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो.”
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, “शाहीन बाग हो या जहाँगीर पुरी या सीमापुरी ये सब अवैध धंधों, अवैध निर्माणों और अवैध घुसपैठियों के अड्डे हैं. यहां बुलडोजर, पुलिस, कानून की एंट्री बैन है. ये छोटे छोटे मिनी पाकिस्तान जैसे हैं जहां भारत का संविधान लागू करवाना भी असंभव बनता जा रहा है.”
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एमसीडी की इस कार्रवाई पर विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण था, लोगों ने खुद हटा लिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई अतिक्रमण नहीं है और जहां पर हैं मैं खुद हटवाऊंगा. उन्होंने कहा जब अब शाहीन बाग में कहीं भी अवैध अतिक्रमण नहीं है तो एमसीडी के लोग बुलडोजर लेकर क्यों यहां आए हैं? उन्होंने कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी यदि अवैध अतिक्रमण है तो मुझे बताएं, मैं खुद उसे हटाऊंगा.