कर्नाटक में सामने आया बाइबिल विवाद ; प्राइवेट स्कूल ने पैरेंट्स को दिया फरमान
कर्नाटक : इस बार फिर विवाद स्कूल से ही शुरू हुआ है और इसे लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. दरअसल, यह नया विवाद बाइबिल विवाद है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के एक प्राइवेट स्कूल ने पैरेंट्स को फरमान दिया है कि वह अपने बच्चों को बाइबिल ले जाने के लिए मना नहीं करेंगे. बच्चों को हर हाल बाइबिल लानी होगी और पढ़ना होगा.
आरोप है कि स्कूल ने इसे हर बच्चे के लिए अनिवार्य कर दिया है. वहीं मामले का पता चलते ही हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. उनका कहना है कि यह कर्नाटक शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन है. दरसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंगलुरु में क्लेरेंस हाई स्कूल नाम से एक प्राइवेट स्कूल है. इस स्कूल के एडमिशन फॉर्म पर ११वें पॉइंट में लिखा है कि ‘पैरेंट्स इसकी पुष्टि करते हैं कि उनका बच्चा अपने आध्यात्मिक कल्याण के लिए मॉर्निंग असेंबली, स्क्रिप्चर क्लास सहित अन्य क्लासेज में भाग लेगा. बच्चा स्कूल में पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल की शिक्षा पर कोई आपत्ति नहीं करेगा.’ इस मामले की जानकारी जब हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना है कि स्कूल का इस तरह दूसरे धर्म के बच्चों को जबरन बाइबिल पढ़ाना गलत है.