फिर से वापसी कर रहा है कोरोना ? ; दो हफ्ते से लगातार बढ़ रहा महाराष्ट्र में कोरोना

मुंबई : भारत में इस सप्ताह मिले कोरोना वायरस के मामलों में से दो तिहाई मामले केवल दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. पिछले २ हफ्तों से देश में कोरोना के केसों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में वृद्धि डराने वाली है. इस हफ्ते ९९६ नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में ४८% का उछाल आया है. वहीं केरल में शनिवार तक कोरोना के १,७९० कोरोना के केस मिले.
रविवार का आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. कर्नाटक में इस हफ्ते रविवार तक कोरोना के ५६५ केस सामने आए जोकि पिछले हफ्ते से ७१% अधिक हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में ६२%, पश्चिम बंगाल में ६६% और तेलंगाना में २४% कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है.
उत्तर भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना
उत्तर भारत की बात करें तो यहां कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. राजस्थान में १४१ नए कोरोना मामलों के साथ पिछले हफ्ते की तुलना में ५७% की वृद्धि देखी गई. पंजाब में कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में तीन गुना वृद्धि देखी गई. पिछले हफ्ते जहां राज्य में कोरोना के ५६ केस सामने आए वहीं, इस हफ्ते राज्य में कोरोना के १७० केस मिले. उत्तर भारत की बात करें तो मिजोरम में इस हफ्ते ६६८ केस सामने आए. नए मामलों के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर लगभग १६,३०० हो गए हैं.