केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी का उद्धव सरकार पर बड़ा हमला ; बोले ….
नई दिल्ली : केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने इसके गैर बीजेपी शासित राज्यों को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल सस्ता हो सकता है, बशर्ते विपक्ष शासित राज्य सरकारें शराब पर इंपोर्टेस टैक्स में कटौती की जगह ईंधन पर टैक्स में कटौती करें.
हरदीप पुरी का विपक्ष पर बड़ा हमला
हरदीप पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा- महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल पर ३२.१५ रुपये टैक्स लेती है जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में २९.१० रुपये वसूला जाता है. लेकिन उत्तराखंड में सिर्फ १४.१५ रुपये और उत्तर प्रदेश में १६.५० रुपये ही सरकार की तरफ से चार्ज किया जा रहा है. प्रदर्शन तथ्यों का मुकाबला नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने २०१८ से अब तक ईंधन पर टैक्स के रूप में ७९ हजार ४१२ करोड़ रुपये लिए हैं और इस साल ३३ हजार करोड़ कमाने की उम्मीद है. क्यों नहीं वे लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर रहे हैं?
पेट्रोलियम मंत्री ने अगले ट्वीट में कहा कि बीजेपी शासित राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजर के ऊपर १४.५० रुपये से लेकर १७.५० रुपये तक वैट चार्ज करती है जबकि गैर बीजेपी शासित राज्यों में इन पर २६ रुपये से लेकर ३२ रुपये तक वैट लगाया जा रहा है. इसका अंतर बिल्कुल साफ है. उनका मकसद सिर्फ प्रदर्शन और आलोचना करना है न कि लोगों को राहत देना. उन्होंने कहा कि सच्च कड़वा होता है लेकिन तथ्य खुद-ब-खुद बोलता है. हरियाणा में सबसे कम पेट्रोल पर १८ फीसदी वैट और डीजल पर १६ फीसदी है.