दुनियाराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन संकट और महंगाई ने ३४ फीसदी बढाई सोने की मांग

नई दिल्‍ली : रूस-यूक्रेन के युद्ध कि वज से बड गई सोने कि मांग. विश्‍व स्‍वर्ण परिषद ने बृहस्‍पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि साल २०२२ के सालाना आधार पर पहली तिमाही में सोने की खपत ३४ फीसदी बढ़ी है. इसकी प्रमुख वजह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से उपजा संकट और बढ़ती महंगाई है.

ETF की मांग सबसे ज्‍यादा

ETF की मांग बढ़ने के कारण ही पहली तिमाही में १,२३४ टन सोने की मांग रही. यह साल २०१८ की आखिरी तिमाही में हुई खरीद के बाद सबसे ज्‍यादा है. इतना ही नहीं इस साल की पहली तिमाही में हुई सोने की खरीद पिछले पांच साल की औसत खरीद से भी ज्‍यादा रही. पिछले पांच साल में पहली तिमाही के दौरान सोने की औसत खरीद १०३९ टन रही है. Gold ETF में साल २०२२ की तीसरी तिमाही के बाद सबसे ज्‍यादा निवेश किया गया है.

सिक्‍के और बार की खरीद घटी

WGC के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही के दौरान छोटे बार और सिक्‍कों से निवेशकों का मोहभंग दिखा. इन दोनों की खरीद में २० फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. इसकी वजह चीन में दोबारा कोविड-19 संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन का लगना और टर्की में रिकॉर्ड स्‍तर पर कीमत का पहुंचना रहा है.

बातमी शेअर करण्यासाठी खाली क्लिक करा

Mrs. Jyotibala S. Surwade

सदर न्युज वेबपोर्टल हे मुबंई येथून संपूर्ण महाराष्ट्र राज्यात प्रसारित होते. या ऑनलाइन न्युज पोर्टलमध्ये प्रसिद्ध झालेल्या मजकुराशी संपादक मंडळ सहमत असेलच असे नाही (मुबंई न्यायक्षेत्र) Mo. 9923149159

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे