KGF स्टार यश ने ठुकराई पान मसाला की करोड़ों की डील
मुंबई : केजीएफ स्टार यश यानी कि आपके रॉकी भाई ने पान मसाला की ऐड का ऑफर ठुकरा दिया है. साउथ के स्टार ने करोड़ों की डील को ठोकर मारकर अपने चाहने वालों को फिर एक बार इनपर गर्व करने का मौका दे दिया है. शायद यश ने अक्षय कुमार की गलती से बड़ी सीख ले ली और वो समझ गए थे की फैंस उनपर काफी भरोसा करते हैं, जिसे उन्हें कभी नहीं तोड़ना.
साउथ के मेगास्टार यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साफ इंकार कर दिया. और इस बात की पुष्टि यश की टीम ने की है. रॉकी भाई के इस जेस्चर ने उनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है. बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया और बड़े पर्दे पर सिर्फ और सिर्फ रॉकी भाई के ही चर्चे हैं. ऐसे में इस खबर ने रॉकी भाई की पॉपुलैरिटी को दोगुना कर दिया है, और चाहने वालों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया है.
कई दफा फिल्मी दुनिया के सितारों को फैंस का भरोसा बनाए रखने के लिए करोड़ों के ऑफर को ठुकराना पड़ जाता है. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स ये बात हमेशा से जानते हैं कि ये ऑडियंस ही हे जो स्टार को स्टार बनाए रखती है. ऐसे में लोगों के प्यार के आगे ये छोटे ऑफर को ठुकराने का गम इन स्टार्स को ज्यादा नहीं खलता.