राष्ट्रीय
पटियाला में पुलिस पर पथराव और तलवारबाजी
पंजाब : पटियाला में तनाव की खबर है. जुलूस निकालने के दौरान अलग-अलग धर्मों से जुड़े संगठनों की पुलिस से भिड़ंत हो गई यह टकराव जलूस निकालने को लेकर हुआ.
एक संगठन ने पुलिस पर रोकने पर पथराव किया तो दूसरे ने पुलिस पर तलवार से जमकर किया. दोनों संगठन फ़व्वारा चौक की तरफ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस का कहना है दोनों के पास अनुमति नहीं थी. इस पथराव के दोरा पुलिस के तीन-चार जवान घायल हुए हैं.