LIC से इतनी कमाई है कि चेयरमैन के बराबर है ; जानिए कोण हे भारत पारेख
नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बीमा पॉलिसी को लेकर काफी पॉपुलर है. वहीं एलआईसी लोगों की बीमा करने के लिए एजेंट रखती है. इन एजेंट्स को एलआईसी की ओर से प्रत्येक बीमा पॉलिसी पर कमीशन भी दिया जाता है. इन्हीं में से एक नाम भारत पारेख का भी है. भारत पारेख एलआईसी के एजेंट है और उनकी कमाई करोड़ों में है.
कई दशकों से भारत पारेख एलआईसी के साथ जुड़े हुए हैं. दशकों से भारत पारेख अखबारों में मौत से जुड़े नोटिस स्कैन करते हैं और बीमा बेचने के लिए श्मशान घाट पहुंच जाते हैं. वहां वह अपना परिचय लोगों को देते हैं और उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड देते हैं. साथ ही मृतक के परिवार वालों को मृतक की पॉलिसी का क्लेम जल्दी सेटल करवाने का भरोसा भी देते हैं.
55 वर्षीय पारेख देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम के लाखों एजेंट्स में से एक हैं. पारेख एलआईसी के स्टार एजेंट में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पारेख अब तक 32.4 करोड़ डॉलर की जीवन बीमा की बिक्री कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर पॉलिसी नागपुर या उसके आसपास से ही है. पारेख कहते हैं कि वो 40 हजार पॉलिसी बेच चुके हैं. वहीं प्रीमियम जमा करने, क्लेम सेटलमेंट आदि जैसी सुविधाएं वो फ्री में देते हैं.
चेयरमैन से भी ज्यादा कमाई!
18 साल की उम्र में पारेख ने पॉलिसी बेचना शुरू किया था. तब वह अपनी कॉलेज क्लासेज के बाद बीमा बेचा करते थे. ऐसा कहा जाता है कि भारत पारेख की कमाई एलआईसी के चेयरमैन के बराबर है. लगभग तीन दशकों से पारेख दुनिया के अग्रणी जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों के एक समूह के सदस्य रहे हैं. उन्हें स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों और प्रबंधन स्कूलों में बातचीत के लिए आमंत्रित किया जाता है.